बड़ी खबर: शिवराज जी की पत्नी और बेटों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना वायरस से संक्रमण की चपेट में हैं. कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे शिवराज चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं.

शिवराज के अस्पताल में भर्ती होने के बाद कई जरूरी टेस्ट कराए गए, जिनके नतीजे सीएम के लिए मनोबल बढ़ाने वाले आए हैं. टेस्ट के नतीजे बताते हैं कि शिवराज को कोरोना का मामूली संक्रमण है. संक्रमण ज्यादा नहीं फैला है.

वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज की पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटों कार्तिकेय और कुणाल सिंह चौहान का भी कोरोना टेस्ट कराया गया था.

आज इनकी टेस्ट रिपोर्ट भी आ गई. शिवराज की पत्नी और बेटों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. हालांकि, मुख्यमंत्री के परिजनों ने एहतियातन खुद को 14 दिन के लिए होम क्वारनटीन कर लिया है.

मुख्यमंत्री शिवराज के परिजनों ने भी अपील की है कि जो कोई भी उनके संपर्क में आया है, वह अपना टेस्ट जरूर करा ले.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के लक्षण दिखने पर अपना टेस्ट कराया था. टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 25 जुलाई को मुख्यमंत्री डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो गए थे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना टेस्ट करा लेने की अपील की थी.

बता दें कि आज ही शिवराज ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर कोरोना वॉरियर्स की सराहना की है. सीएम ने दो गज की दूरी, हाथ धोते रहने और मास्क लगाने को कोरोना से बचाव का सबसे बड़ा अस्त्र बताया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com