वेस्टइंडीज के खिलाफ मजबूत स्थिति में इंग्लैंड, दूसरे दिन मेहमान टीम ने गंवाए 6 विकेट

इंग्लैंड व वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी व निर्णायक मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण इस मुकाबले में कैरेबियाई कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। इसके बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 369 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के 369 रन के जवाब में पहली पारी में बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 137 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम से 232 रन पीछे है। इस वक्त क्रीज पर डाउरिच 10 रन जबकि कप्तान जेसन होल्डर 24 रन बनाकर नाबाद हैं।

मैच की पहली पारी में कैरेबियाई टीम संघर्ष करती नजर आ रही है। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अपना शिकंजा मेहमान टीम के बल्लेबाजों पर कसा हुआ है। पहली पारी में अब तक इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन व स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो-दो जबकि जोफ्रा आर्चर व क्रिस वोक्स ने एक-एक सफलता हासिल की है।

वेस्टइंडीज की पहली पारी, दूसरे दिन गंवाया 6 विकेट

वेस्टइंडीज की शुरुआत भी पहली पारी में निराश करने वाली रही और टीम के बेहतरीन बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट को स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक रन पर कप्तान जो रूट के हाथों कैच आउट करके पवेलियन वापस भेज दिया। वेस्टइंडीज के दूसरेे ओपनर बल्लेबाज कैंपबेल 32 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर कैच आउट हुए। शाई होप को जेम्स एंडरसन ने 17 रन पर जोस बटलर के हाथों कैच आउट करवा दिया। ब्रुक्स को एंडरसन ने 4 रन पर आउट कर दिया जबकि रोस्टन चेज ब्रॉड की गेंद पर 9 रन पर LBW आउट हो गए। ब्लैकवुड 26 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बने।

इंग्लैंड की पहली पारी, बर्न्स, बटलर, ओली पोप व ब्रॉड के अर्धशतक

तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की शुरुआत निराश करने वाली रही और पिछले टेस्ट में शतकीय पारी खेेलने वाले सिब्ले शून्य पर आउट हो गए। उन्हें केमार रोच ने LBW आउट किया। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट भी पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 17 रन बनाकर रन आउट हो गए। दूसरे टेस्ट में शतक जमाने वाले बेन स्टोक्स के रोच ने अपना शिकार बनाया और महज 20 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। रोरी बर्न्स ने 57 रन की अच्छी पारी खेली, लेकिन रोस्टन चेज ने उन्हें 57 रन पर कॉर्नवाल के हाथों आउट करवा दिया।

ओली पोप ने 91 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन गैब्रियाल ने उन्हें 91 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। वहीं क्रिस वोक्स को एक रन पर केमार रोच ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके अलावा जोस बटलर को 67 रन पर गैब्रियाल ने जेसन होल्डर के हाथों कैच आउट करवाया। रोच ने अपना चौथा शिकार जोफ्रा आर्चर को बनाया और उन्हें 3 रन के स्कोर पर जेसन होल्डर के हाथों कैच आउट करवा दिया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने तेज पारी खेलते हुए 45 गेंदों पर 62 रन बनाए और उन्हें रोस्टन चेज ने ब्लैकवुड के हाथों कैच आउट करवा दिया। जेम्स एंडरसन को होल्डर ने 11 रन पर आउट कर दिया। इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 369 रन बनाए।

वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज केमार रोच रहे और उन्होंने कुल 4 विकेट लिए। वहीं गैब्रियाल और रोस्टर चेज ने दो-दो जबकि जेसन होल्डर को एक सफलता मिली।

इंग्लैंड व वेस्टइंडीज के टेस्ट आंकड़े

दोनों देशों के बीच अब तक 159 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें वेस्टइंडीज ने 58, इंग्लैंड ने 50 जबकि 51 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड में दोनों देशों के बीच अब तक कुल 88 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें इंग्लैंड ने 35 में जीत दर्ज की है जबकि वेस्टइंडीज ने 31 मैचों में तो वहीं 22 मैच डॉ रहे हैं। मैनचेस्टर में दोनों टीमों के बीच 16 मैच खेले गए हैं जिसमें इंग्लैंड ने 7 जबकि इंडीज ने 5 मैच जीते जबकि 4 डॉ रहे हैं।

इंग्लैंड की टीम

रोरी बर्न्स, डेमिनिक सिब्ले, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

वेस्टइंडीज की टीम

क्रेग ब्रेथवेट, जॉन कैंपबेल, शाई होप, शामराह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जर्मेन ब्लैकवुड, शाशेन डॉवरिच, जेसन होल्डर (कप्तान),रहकीम कॉर्नवाल, केमार रोच, शेनोन गैब्रिएल।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com