छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के बढते मामलों ने राज्य सरकार के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ा दी है. गुरुवार देर रात स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 371 नए मरीज आए हैं. इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6370 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक राज्य में पहली बार एक दिन में इतने लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
भोपाल: आज रात 8 बजे से शुरु होगा लॉकडाउन, जानिए अगले 10 दिन तक क्या रहेगा खुला और क्या होगा बंद
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को अकेले राजधानी रायपुर में ही 205 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं प्रदेश में गुरुवार को इस महामारी से 5 लोगों की मौतें भी हुई हैं. जबकि 157 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. ठीक हुए सभी लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है