तमिलनाडु की भ्रष्टाचारी कांग्रेस चैरिटेबल ट्रस्ट की संपत्ति 20 हजार करोड़ रुपये है: संघ विचारक एस. गुरुमूर्ति

संघ विचारक और तुगलक पत्रिका के संपादक एस. गुरुमूर्ति ने तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है जबकि तमिलनाडु बीजेपी ने इस मामले में जांच की मांग की है.

एस. गुरुमूर्ति ने ट्वीट किया, ‘नेशनल हेराल्ड की तरह का घोटाला हुआ है. तमिलनाडु कांग्रेस चैरिटेबल ट्रस्ट की संपत्ति 20 हजार करोड़ रुपये है. सालान आय भी करोड़ों में है.

राहुल गांधी के दाहिने हाथ कहे जाने वाले कनिष्क सिंह दस्तावेज और खाता संभालते हैं. जीके वासन और जयंती नटराजन जैसे ट्रस्टी क्या कर रहे हैं.’ गुरुमूर्ति ने साथ ही आरोप लगाया है कि यह घोटाला नेशनल हेराल्ड फर्जीवाड़े से 10 गुना बड़ा है.

तमिलनाडु बीजेपी ने आयकर विभाग से राज्य कांग्रेस कमेटी ट्रस्ट में कथित अनियमितताओं की जांच की भी मांग की है. वहीं राज्य कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज किया है.

तमिलनाडु कांग्रेस के प्रमुख केएस अलागिरी ने कहा, “तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी ट्रस्ट को ट्रस्टियों द्वारा चलाया जाता है. सभी वरिष्ठ राष्ट्रवादी हैं. सोनिया और राहुल गांधी की ट्रस्ट में कोई भूमिका नहीं है.”

तमिलनाडु कांग्रेस भले ही कांग्रेस कमेटी ट्रस्ट में दिल्ली के शीर्ष नेताओं की भूमिका को नकार रही हो लेकिन गुरुमूर्ति ने सिलसिलेवार ट्वीट करके कांग्रेस पर सवाल खड़े किए.

ट्रस्टी की नियुक्तियों की एक खबर को साझा करते हुए, गुरुमूर्ति ने ट्वीट किया, ‘इन खबरों को देखिए, जिसमें कहा गया है कि टीएनसीसी अध्यक्ष ईवीकेएस एलनगोवन सोनिया द्वारा की गई नियुक्तियों की सिर्फ घोषणा कर रहे हैं.

नचियप्पन कहां हैं, जिन्होंने दावा किया था कि टीएनसीसी के पदाधिकारी ही सदस्यों की नियुक्ति करेंगे? उन्होंने क्यों झूठ बोला, जो 24 घंटे भी नहीं टिक सका?’

क्लिपिंग 2015 की है. तब तमिलनाडु कांग्रेस के अध्यक्ष ईवीकेएस एलंगोवन ने एक बयान जारी कर कहा था कि मोतीलाल वोहरा और सीआर केशवन को सोनिया गांधी द्वारा ट्रस्टी नियुक्त किया गया है.

गुरुमूर्ति ने रविवार को ट्विटर पर तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी ट्रस्ट डीड के एक हिस्से को साझा किया और राज्य कांग्रेस के उस बयान पर जवाब मांगा जिसमें उन्होंने कहा था कि ट्रस्ट में दिल्ली की कोई भूमिका नहीं है.

गुरुमूर्ति ने कहा, ‘तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी ट्रस्ट. ट्रस्ट की डीड से साफ है कि सिर्फ तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी ट्रस्टियों को नियुक्त कर सकती है.

सोनिया गांधी ने कैसे मोतीलाल वोरा और केसवन को ट्रस्टी नियुक्त किया. तमिलनाडु कांग्रेस के नेता ने सोनिया गांधी से डरे हुए हैं.

सभी जल्दबाजी में यह बता रहे हैं कि उन्होंने कुछ नहीं किया. लेकिन उन्होंने कुछ किया जरूर है. क्या वे जवाब देंगे. उनके (कांग्रेस हाई कमान) लिए तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी की हजारों करोड़ की संपत्ति कांग्रेस कमेटी और उनके नेताओं की तुलना में अधिक मूल्यवान है.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com