भारत में TikTok बैन होने के बाद से लगाता टिक टॉक जैसे ऐप्स लॉन्च किए जा रहे हैं. इस रेस में अब बड़ी कंपनियां भी शामिल हो चुकी हैं. इनमें फेसबुक और गूगल तक शामिल है. अब इस रेस में Snapchat आ चुका है.
Snapchat ने एक फीचर लॉन्च कर दिया है जिसके तहत यूजर्स वर्टिकल स्क्रॉल के जरिए पब्लिक पोस्ट भी ऐक्सेस कर सकते हैं. ये देखने मे TikTok जैसा ही लगता . भारत के बाद इस ऐप पर अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी बैन होने का खतरा मंडरा रहा है.
स्नैपचैट ने भी ये साफ कर दिया है कि कंपनी इस तरह के फीचर की टेस्टिंग कर रही है. गौरतलब है कि स्नैपचैट के ही कई फीचर फेसबुक ने अपने अलग अलग ऐप्स में दिए हैं, इसे इंस्पायर्ड फीचर कहा जाता है.
पिछले हफ्ते इंस्टाग्राम ने भारत में शॉर्ट वीडियोज फीचर Reels लॉन्च किया था. लॉन्च के बाद से ही ये फीचर भारत में काफी पॉपुलर हो रहा है. चूंकि इंस्टाग्राम भारत में पहले से ही काफी पॉपुलर ऐप है, इसलिए यूजर्स इसे ज्यादा तरजीह भी दे रहे हैं.
स्नैपचेट के एक प्रवक्ता ने टेक क्रंच से कहा है, ‘हम हमेशा अपने मोबाइल फर्स्ट कम्यूनिटी के लिए इमर्सिव और इंगेजिंग कॉन्टेंट देने के नए तरीके को लेकर एक्सपेरिमेंट करते हैं’. ये फीचर प्राइवेट स्टोरीज नहीं, पब्लिक कॉन्टेंट और स्टोरीज पर फोकस करता है.
भारत में स्नैपचैट का अभी भी यूजरबेस इंस्टाग्राम के से कम है और कंपनी अब नए फीचर के जरिए भारत में तेजी से पैर पसार सकती है. भारत में स्नैपचैट को लेकर विवाद भी रहा है, जब इंस्टाग्राम के फाउंडर ने भारत को गरीब देश बताया था.