कल कुलगाम के अर्रे गांव में मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकवादी कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य और कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के दौरान उनके नमूने एकत्र किए गए हैं: जम्मू और कश्मीर पुलिस

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में, सीमा सुरक्षा बल के 36 और जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है और इस दौरान 33 जवान ठीक हुए हैं। बीएसएफ में अब 526 सक्रिय मामले हैं और अब तक 817 जवान ठीक हो चुके हैं।
मिजोरम में असम राइफल्स के चार जवानों तथा एनडीआरएफ के 10 कर्मियों समेत 22 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद राज्य में अब संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 186 हो गई है।
इस संबंध में एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि नए मामलों में 14 आइजोल जिले से और चार-चार मामले सियाहा तथा लांगतलाई से आए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal