चंडीगढ़ पुलिस ने ट्राईसिटी चंडीगढ़, पंचकूला व मोहाली में एनआरआइ लोगों के घरों पर कब्जा करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने सभी पर आइपीसी की धारा-448, 380, 405, 120बी, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है कि इस गैंग में और कितने लोग शामिल हैंं। गिरफ्तार किए गए पांचों लोगों में तीन महिलाएं और दो पुरूष शामिल हैं। 
पांचों आरोपित तब पकड़े गए जब उन्होंने अमेरिका में रहे रह हरभजन सिंह के चंडीगढ़ सेक्टर-40 स्थित कोठी नंबर-717 पर कब्जा कर लिया। सेक्टर-39 थाना प्रभारी ने पांचों आरोपितों 45 वर्षीय महिला नीरज मल्होत्रा, पंजाब के गांव भामियान कलां निवासी महिला दिलप्रीत, पंजाब के गांव धमोत कलां निवासी अमरदीप सिंह, सेक्टर-39 निवासी विकास जोशी और सेक्टर-56 निवासी कुंती को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर उन्हें जेल भेज दिया है।
पुलिस को दी शिकायत में लुधियाना निवासी अमनजोत सिंह ने बताया कि उनके फूफा हरभजन सिंह पूरे परिवार के साथ अमेरिका में रहते हैं। सेक्टर-40 में उनकी 717 नंबर कोठी है। ये कोठी उन्होंने 11 महीने के लिए सितंबर, 2019 में जयेश पंचाल नामक व्यक्ति को दी थी। जयेश ने थोड़े दिन पहले ही हरभजन को ईमेल भेज कर बताया कि वह कोठी खाली कर रहा है।
अमनजोत ने बताया कि लॉकडाउन में कोेठी का बिजली और पानी का बिल नहीं भरा गया था, जिसकी वजह से वह यहां पर आया था, लेकिन जब वह घर पहुंचा तो वहां दो महिलाएं पहले से मौजूद थी। पूछने पर कि आप कौन हो तो उन्होंने अपने कपड़े उतार दिए और शोर मचाना शुरू कर दिया। इनके साथ ही एक और औरत कुंती वहां आ गई, जो वीडियाे बनाने लगी। इसके बाद वहां पर दो और लोग घर के अंदर से निकलकर आ गए। सभी ने शोर मचाना शुरू कर दिया और घर को कब्जाने की बात करने लगे। इसके साथ ही घर की कीमती सामान को उठाने लगे। इसकी सूचना तुंरत पुलिस को दी गई। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत करवाया और जांच करने के बाद पांचाें को गिरफ्तार किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal