मार्च, 2021 से लागू हो सकता है बदलाव
मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Human Resource Development Ministry) यानी एचआरडी मिनिस्ट्री (HRD Ministry) ने बयान में कहा है कि स्कूल एजुकेशन (School Education) पर नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (National Curriculum Framework) की शुरुआत हो चुकी है. एनसीईआरटी (NCERT) नए एनसीएफ (NCF) के अनुसार टेक्स्टबुक में बदलाव करेगी. विषय विशेषज्ञ इस बारे में अंतिम रिपोर्ट दिसंबर 2020 तक सौंप देंगे. इसे देखते हुए नया नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क अगले साल मार्च से लागू होने की उम्मीद की जा रही है.
एचआरडी मिनिस्ट्री ने एनसीईआरटी को दिए निर्देश
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एनसीईआरटी को निर्देश दिए हैं कि नई टेक्स्टबुक्स डिजाइन करते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोर कंटेंट उनमें जरूर शामिल रहना चाहिए. इसके अलावा क्रिएटिव थिंकिंग, लाइफ स्किल्स, आर्ट जैसे अतिरिक्त क्षेत्रों को भी इसमें शामिल किया जाना चाहिए. नई किताबें नए एनसीएफ के अनुसार ही लिखी जाएंगी. एनसीईआरटी किताबों की डिजाइनिंग और लेआउट का काम भी काफी पहले ही शुरू कर देगी.
पांचवीं बार होगा बदलाव
नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क अब तक चार बाद संशोधित किया जा चुका है. ये पांचवां मौका होगा जब इसमें बदलाव किया जाएगा. इससे पहले साल 1975, 1988, 2000 और 2015 में भी एनसीएफ में बदलाव किया जा चुका है.