पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद इरफान ने सोशल मीडिया पर उड़ी अपनी मौत की खबरों को बताया बकवास

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने सोशल मीडिया पर उड़ी अपनी मौत की खबरों को बकवास बताते हुए कहा है कि वे एकदम ठीक हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने यह अफवाह फैला दी थी कि एक कार हादसे में इरफान की मौत हो गई थी. जिसके बाद, उन्होंने इन खबरों को फर्जी और निराधार बताया.

इरफान ने अपने स्वस्थहोने की खबर अपने ट्विटर अकाउंट पर देते हुए लिखा, “कुछ लोग सोशल मीडिया पर एक कर दुर्घटना में मेरी मौत के बारे में निराधार फर्जी खबर फैला रहे हैं. इसके चलते मेरा परिवार और दोस्त विचलित हो गए हैं. मुझे इसके चलते अनगिनत कॉल आ रहे हैं. कृपया इन चीजों से बचें. ऐसी कोई दुर्घटना नहीं हुई है और हम सब ठीक हैं.”

इरफान आखिरी बार मैदान में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान उतरे थे, जिसे कोरोनावायरस के चलते रद्द कर दिया गया. पाकिस्तान के लिए आखिरी बार इरफान ने नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच खेला था. इरफान ने 2010 में पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 60 वन डे, 4 टेस्ट और 22 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 83, 10 और 16 विकेट चटकाए हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com