18 जून को सोनी लिव पर रिलीज हुई धमाकेदार फिल्म कड़क

कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से कई बड़ी ​फिल्मों को इनदिनों डिजि​टल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है। वहीं लगातार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्मों की रिलीज का सिलसिला कायम है।

हाल ही में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। वहीं अब इसमें ‘कड़क’ फिल्म भी शामिल हो गई है।

यह फिल्म थियेटर में रिलीज होने के लिए बनाई गई थी, लेकिन अब हालात को देखते हुए इसे गुरुवार (18 जून) को सोनी लिव पर रिलीज कर दिया गया।

फिल्म में रणवीर शौरी, श्रुति सेठ, तारा शर्मा जैसे कई कलाकार हैं। कहानी दिवाली पार्टी के एक रात की है, जिसमें काफी कुछ होता है। श्रुति फिल्म में एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो शराब की काफी शौकीन है।

श्रुति कहती हैं कि इस किरदार को निभाने के लिए मुझे वास्तविकता में शराब पीने की जरूरत नहीं थी। मैं मेथड एक्टर नहीं हूं। आसपास कई लोगों को नशे में धुत देखा है, बस वही अनुभव किरदार में डाले हैं।

थियेटर में फिल्म के न रिलीज हो पाने को लेकर श्रुति कहती हैं कि हर निर्माता यह सोचकर फिल्में बनाते हैं कि उनकी फिल्म सिनेमाघर में रिलीज होगी।

वर्तमान हालात को देखते हुए अच्छा हुआ कि डिजिटल पर फिल्म को रिलीज होने का मौका मिल गया। हालांकि सिनेमा के बड़े पर्दे पर फिल्में देखने की तुलना फोन या टीवी पर फिल्म देखने से नहीं की जाती हैं।

थियेटर में फिल्म न रिलीज हो पाने की वजह से एक मायूसी तो हैं, लेकिन हर निर्माता के लिए थियेटर रिलीज महंगा होता है। ऐसे में डिजिटल बेहतर विकल्प है, क्योंकि इस दौरान बड़ी फिल्में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com