बिहार में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, 24 घंटो में 148 नये मरीज आए सामने

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। मंगलवार को कुल 148 नये कोरोना मरीज मिले हैं जिसके बाद बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6810 पहुंच गयी है। आज की जांच की रिपोर्ट आने के बाद ये संख्या 7000 हो सकती है। इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 4571 मरीज ठीक भी हुए हैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 2198 रह गई है।

बता दें कि मंगलवार के दिन बिहार में 300 से अधिक कोरोना से संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं वहीं प्रदेश में अब तक कुल 41 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना का प्रकोप प्रदेश के सभी 38 जिलों में है। वहीं, राज्य में पिछले एक महीने में मिलने वाले कोरोना मरीजों में ज्यादातर प्रवासी हैं।

मंगलवार को 3657 सैंपल्स की जांच में 148 रिपोर्ट पॉजिटिव 

राज्य के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को 36 जिलों की लैब में 3657 सैंपल की जांच की गई जिसमें 4.04 प्रतिशत रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। यानी 148 नए मरीज मिले हैं।

बढ़ रही है ठीक होने वालों की संख्या

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में महामारी से 345 लोग ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 67.85 प्रतिशत मरीज कोरोना को पराजित करने में सफल रहे हैं। स्वास्थ्य सचिव के मुताबिक राज्य के कुल संक्रमित 6736 में से 4571 लोग ठीक हुए हैं। अब राज्य में एक्टिव केस की संख्या 2198 रह गयी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com