सीनियर एडवोकेट केके वेणुगोपाल अगले एक साल तक देश के अटॉर्नी जनरल बने रहेंगे. सीनियर वकील और संविधान के एक्सपर्ट केके वेणुगोपाल जून महीने में रिटायर होने वाले थे.
लेकिन अगले एक साल के लिए उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. कोट्टयन कटंकोट वेणुगोपाल को साल 2017 में देश का 15वां अटॉर्नी जनरल यानी महान्यायवादी के रूप में नियुक्त किया गया था.
पिछले दिनों गृहमंत्री अमित शाह ने वेणुगोपाल के सरकारी आवास पर जाकर उनसे मुलाकात भी की थी, तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार वेणुगोपाल को आगे भी अटॉर्नी जनरल पद पर बनाए रखना चाहती है.
आखिरकार 90 साल के वेणुगोपाल को केंद्र सरकार ने अगले एक और साल के लिए राजी कर ही लिया. जून 2020 में उनका कार्यकाल पूरा हो रहा था.
पद्मभूषण और पद्मविभूषण से अलंकृत संविधान विशेषज्ञ वेणुगोपाल ने मोरारजी देसाई की सरकार में भी करीब ढाई साल तक अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के रूप में काम किया था.
2-जी मामले में भी वह सीबीआई और ईडी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पेश होते रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार के कानून का पक्ष लिया था. अयोध्या विवाद मामले में कल्याण सिंह सरकार की ओर से वह सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
