मोदी राज में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठनों के कई टॉप कमांडरों को मार गिराया: जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में बीते दिनों में हिज्बुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा समेत कई बडे़ आतंकी संगठनों की सुरक्षाबलों ने कमर तोड़ दी है। सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठनों के कई टॉप कमांडरों को मार गिराया गया है। ईद के बाद से सुरक्षाबलों ने आतंकियों का तेजी से सफाया किया है।

जम्मू-कश्मीर में पिछले 15 दिनों में 26 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने विभिन्न मुठभेड़ में मार गिराया है। इनमें आठ टॉप कमांडर शामिल भी हैं। आपको बता दें कि सोमवार को दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था। इससे पहले रविवार को सुरक्षाबलों ने हिजबुल कमांडर समेत पांच आतंकियों को ढेर किया था।

रविवार से सोमवार तक करीब 26 घंटे में सुरक्षाबलों ने नौ आतंकियों का सफाया किया था। रविवार को आतंकियों के खिलाफ इस साल के सबसे बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था, जिसमें एक साथ पांच आतंकी मारे गए थे।

आज सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के सुगू इलाके में मुठभेड़ में चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। अभी तक आतंकियों की पहचान नहीं की जा सकी है।

शोपियां में सात/आठ जून को हिज्बुल के कमांडर उमर, लश्कर का रईस अहमद खान, हिज्बुल के सकलैन अमीन और वकील अहमद नईकू, औवेस मलिक आतंकी मारे गए थे।

शोपियां में सात जून सोमवार को मारे गए आतंकियों की पहचान हिज्बुल के इशफाक अहमद, आदिल अहमद मीर, बिलाल अहमद भट्ट और सज्जाद अहमद के रूप में हुई थी।

तीन जून को पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने जैश के कमांडर फौजी भाई, हिज्बुल के मंजूर अहमद, जेईएम के कमांडर जावेद अहमद को मार गिराने में सफलता हासिल की।

दो जून को सुरक्षाबलों ने आवंतीपोरा के त्राल में हुए जैश-ए-मोहम्मद के ग्रुप कमांडर आकिब रमजान को ढेर किया था। इसी मुठभेड़ में आवंतीपोरा का जेईएम कमांडर मोहम्मद मकबूल भी ढेर किया गया था।

30 मई को कुलगाम के वानपोरा इलाके में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर परवेज अहमद और जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर शाकिर अहमद मारे गए थे।

गौरतलब है कि कुलगाम में 25 मई को हुई मुठभेड़ में कमांडर आदिल अहमद वानी और लश्कर-ए-तैयबा के शाहीन अहमद ठोकर को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। बता दें कि बीते दिनों हुई शोपियां मुठभेड़ को लेकर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा था कि हाल के अभियानों में हिजबुल मुजाहिदीन के 9 आतंकवादी मारे गए हैं। पिछले दो हफ्तों में, 9 बड़े ऑपरेशन किए गए, जिसमें 22 आतंकवादियों का खात्मा किया गया है। इनमें आतंकी संगठनों के छह शीर्ष कमांडर शामिल हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com