गृह मंत्रालय ने गुरुवार को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की कैंटीन में केवल स्वदेशी सामान बेचे जाने के आदेश पर फिलहाल रोक लगा दी है।
गृह मंत्रालय की तरफ से 13 फरवरी को घोषणा की गई थी कि ये कैंटीन एक जून से सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की बिक्री करेगी ताकि घरेलू उद्योगों को बढ़ावा दिया जा सके।
इस आदेश में कहा गया था सभी कैंटीनों में केवल स्वेदशी सामान ही बेचे जाएंगे। गृह मंत्रालय से मिले आदेश के बाद सीएपीआफ ने देशभर में चलने वाली कैंटीन के लिए कम से कम 400 से अधिक वेंडरों से अपनी खरीद (ऑर्डर) को स्थागित कर दिया था।
बता दें कि इस कैंटीन में लगभग 50 लाख अर्द्धसैनिक बल के कर्मी और उनके परिवार सामानों की खरीद करते हैं।