कोरोना महामारी के बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने इस बार मुंबई पुलिस के कल्याण के लिए पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अपना योगदान दिया है.
मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने शनिवार को बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने पांच-पांच लाख रुपये का दान दिया है.
पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने अधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर लिखा,‘विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का मुंबई पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए पांच-पांच लाख रुपये योगदान करने के लिए धन्यवाद. आपका योगदान कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मुंबई पुलिस की मदद करेगा.’
इससे पहले कोहली और अनुष्का ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए प्रधानमंत्री ‘केयर्स’ कोष और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया था, लेकिन इस राशि का खुलासा नहीं किया था.