दिल्ली में दुकानो के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो दुकान बंद करा दी जाएगी: CM केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि वे तीन चीजें सुनिश्चित करें,  जब आप बाहर जाएं तो मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अपने हाथों को बार-बार धोएं / साफ करें।

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज दिल्ली में कुछ दुकानों पर भीड़भाड देखी गई। अगर हमें पता चला कि किसी क्षेत्र से सोशल डिस्टेंसिंग काे मापदंडों के उल्लंघन किया गया है तो हमें उस क्षेत्र को सील करना होगा और वहां दी गई छूट को वापस लेना होगा।

केजरीवाल ने कहा कि दुकान मालिकों को यह जिम्मेदारी लेनी होगी, अगर किसी दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो दुकान बंद करा दी जाएगी

सोमवार सुबह दिल्ली केबिनेट की बैठक में हुए जिसमें यह फैसला लिया गया कि दिल्ली दंगों में बेरहमी से मारे गए आईबी इंस्पेक्टर अंकित शर्मा के परिवार को एक करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी।

केजरीवाल ने बैठक के दौरान कहा, उनके परिवार के लिए हमने एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि का एलान किया था। आज उस निर्णय को कैबिनेट ने मंजूरी दी है। करोना के चलते इसमें देर हो गयी। उम्मीद है इसी हफ्ते उनके परिवार को राशि मिल जाएगी।

इसके साथ ही केजरीवाल ने ये भी बताया कि, लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के ड्राइवरों की मदद के लिए हम पीएसवी बैज धारकों को 5000 रुपये सरकार दे रही है।

उन्होंने आगे कहा कि इस बीच हमें ये जानकारी मिली कि हजारों ई-रिक्शा के मालिकों के पास पीएसवी बैज नहीं है। आज कैबिनेट ने तय किया है कि ऐसे सभी ई-रिक्शा मालिकों को भी हम 5,000 रुपये की सहायता राशि देंगे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com