इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रही है। लॉकडाउन की वजह से लगभग सारे देश की रफ्तार थम गई है। क्रिकेट पर भी इसका असर पड़ा है और कोरोना की वजह से टी20 विश्व कप के आयोजन पर खतरा मंडरा रहा है। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने शोएब अख्तर ने चिंता जताई और कहा शायद अगले एक साल तक क्रिकेट कराना मुमकिन नहीं हो पाएगा।

अख्तर ने टी20 वर्ल्ड कप और इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन पर चिंता जताई। उन्होंने कहा “क्रिकेट पर आ जाते हैं जरा तो क्रिकेट वर्ल्ड कप सिर पर खड़ा है, आईपीएल भी सर पर खड़ी हुई है, वो हो पाएगा या नहीं। देखिए अगर मुझे ईमानदारी से पूछा जाए कि क्रिकेट की दुनिया का क्या होगा, पाकिस्तान क्रिकेट का क्या होगा। मुझे यह नहीं पता ये आउट ब्रेक कितना लंबा चलना है। मुझे जो खबरें मिल रही है मई के महीने में यह और ज्यादा बढ़ेगा और इसके बाद ही आंकलन किया जाएगा कि अब होने वाला क्या है।”
“आप खुद सोचिए जब तक यह कन्फर्म नहीं हो जाता कि यह कितने लोगों को है क्या आप खेल करा पाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आधे से ज्यादा कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया है। मुझे नहीं पता भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में कितने टेस्ट किट आए हैं। कितने टेस्ट किए गए हैं और कितने पॉजेटिव आए हैं। आपको यह पता करना होगा कि कितने लोगों का टेस्ट हुआ है उसके बाद आंकड़ा जमा होगा।”
1 साल तक क्रिकेट होना मुश्किल
“अभी मुझे जो क्रिकेट के हालात होते नजर आ रहे हैं, मुझे क्रिकेट होते हुए नजर नहीं आ रहा है। मैं अपनी ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहूंगा, अल्लाह करे क्रिकेट हो जाए लेकिन मुझे क्रिकेट होता नजर नहीं आ रहा है। मुझे अगले चार पांच महीने क्रिकेट होते नजर नहीं आ रही, छह महीने उपर वाला ही जाने शायद एक साल। मुझे ऐसा डर है कि अब अगले एक साल तक क्रिकेट नहीं हो पाएगा। दुनिया मुझे चलती नजर नहीं आ रही तो क्रिकेट कहां से शुरू होगा।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal