कोरोना वायरस की मार इस वक्त पूरी दुनिया झेल रही है। इस संक्रमण की वजह से तमाम छोटे- बड़े आयोजन पर रोक लग गई है। खेल की दुनिया भी इससे काफी प्रभावित है। कोरोना की वजह से साउथ अफ्रीका महिला बल्लेबाज जिजेल ली की शादी फिलहाल रुक गई है। देश में लॉकडाउन के आदेश की वजह से शादी को स्थगित करने का फैसला लिया गया है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए इस वक्त पूरी दुनिया में लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसा ही हालात साउथ अफ्रीका में भी हैं और इसका असर महिला क्रिकेटर लिलेज की शादी पर पड़ा है। कोरोना महामारी की वजह से साउथ अफ्रीका बंद है और ऐसे में शादी होना मुश्किल है। लोगों को जहां तक हो सके घर पर और बाहरी लोगों के संपर्क से अलग रहने का आदेश है।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया, “कोरोना वायरस संक्रमण के फैसले से पहले जब हालात सामान्य थे तो लिजेल ने अपना मंगेतर तनजा नॉर्त्जे से शादी करने की प्लानिंग की थी। लॉकडाउन की वजह से इस वक्त शादी की तैयारी करने की जगह लिजेल अपने माता पिता के साथ घर पर हैं। वो फार्मिंग टाउन इर्मेलो में 2 हजार पजल को सुलझा में लगी है ताकी वो राष्ट्रीय लॉकडाउन में अपने आप को व्यस्त रख सकें।”
इस वक्त कोविड 19 महामारी के लगातार बढ़ रहे खतरे को देखते हुए पूरी दुनिया में शादी को स्थगित कर दिया गया है। लगभग साढे चार साल से एक दूसरे को जान रही लिजेल और नॉर्त्जे की जोड़ी इसी महीने की 10 तारीख को शादी के बंधन में बंधने वाली थी। अब इस तारीख पर तो शादी होना नामुमकिन है क्योंकि साउथ अफ्रीका सरकार ने भी 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर रखा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal