दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। इस महामारी की वजह से विश्व में मरने वालों की संख्या 10, 000 से पार हो गई है, जबकि दो लाख 44 हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। हर क्षेत्र में इस महामारी का गहरा असल पड़ा है।
इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने अपने मुल्क में लोगों कोक वायरस से सचेत रहने की सलाह दी है। इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों से कोरोनो वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए उचित उपाय करने का आग्रह किया।
इस दिग्गज ऑलराउंडर ने लोगों को सलाह दी कि वे अपने हाथों को बार-बार धोएं और उन्हें साफ रखने के लिए अल्कोहलिक सेनेटाइजर का उपयोग करें। उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से कहा, ‘दोस्तों, सेहत है तो सब कुछ है। कोरोना वायरस के शिकस्त देने के लिए हमें आज कुछ जरूरी चीजों पर अमल करना पड़ेगा।’
उन्होंने आगे कहा, ‘छींकने वक्त, खांसी के वक्त, खाने से पहले, खाने के बादे अपन हाथों को अच्छी तरह धोना और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना ये बहुत जरूरी है। छींकने वक्त या खांसते वक्त टिशू पेपर का इस्तेमाल करके उसको कूड़ेदान में डाले। ताकी मैं महफूज और पाकिस्तान महफूज।’
पाकिस्तान में कोरोनो वायरस की वजह से अब तीन की मौत हो चुकी है। क्योंकि शुक्रवार को इस वायरस के कारण सिंध में 77 वर्षीय रोगी की मृत्यु हो गई। इस बात की पुष्टि सिंध के स्वास्थ्य मंत्री डॉ अजरा फजल पचुहो ने की।