कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में फैला हुआ है और इस वजह से जहां ट्रेन, मंदिर, दफ्तर और बाजार बंद हो रहे हैं वहीं आम आदमी घर में बैठने को मजबूर है।
ऐसे में जहां एक तरफ लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ लोग अपनी जरूरत का सामान ऑनलाइन मंगवा रहे हैं। यही कारण है कि इन प्रोडक्ट्स की डिलेवरी के लिए कंपनियां सतर्क हो गई हैं।
जहां कंपनियां सफाई का ध्यान रख रही हैं वहीं अब लोगों को नौकरी उपलब्ध करवाने की तैयारी में भी है। इस कड़ी में अमेजन ने आने वाले दिनों में 1 लाख लोगों को नौकरी उपलब्ध करवाने की योजना तैयार की है।
कंपनी ने कहा है कि अमेरिका में उसके पास काफी संख्या में पेंडिंग ऑर्डर्स हैं। कंपनी ने कहा है कि है कि इन ऑर्डर्स को पूरा करने के लिए लोगों को हायर कर सकती है।
Amazon के अनुसार हम अपने ग्राहकों को ऑर्डर पहुंचाने के लिए 1 लाख लोगों को हायर कर रहे हैं। ये कर्मचारी कंपनी के वेयर हाउस और डिलेवरी टीम के साथ काम करेंगे।
कंपनी का दावा है कि लोग घर से निकलना ही नहीं चाहते हैं और यही कारण है कि लोग ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे हैं। हालांकि, अमेरिका के साथ ही भारत में भी कुछ ऐसे ही हाल बनते जा रहे हैं। हालांकि,फिलहाल कंपनी ने भारत में ऐसा कुछ करने का ऐलान हीं किया है।
बता दें कि भारत में भी एक के बाद एक कई राज्यों में स्कूलों और मंदिरों के बाद अब बाजारों को बंद करने का ऐलान होने लगा है। इस लिस्ट में महाराष्ट्र के अलावा कलबुर्गी का नाम है। एसे में जहां लोगों में रोजगार का संकट नजर आने लगा है वहीं ऑनलाइन शॉपिंग भी बढ़ रही है।