घातक कोरोनवायरस से इटली में पहले से ही 1,800 से अधिक मौतें हो चुकी और रविवार को एक ही दिन में देश में 368 मौतें हुईं

कोरोनवायरस के प्रकोप से चीन के बाद अगर कोई देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, तो वह इटली है। बढ़ते Covid-19 के मामलों और इसके कारण होने वाली मौतों की संख्या को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन हो गया है।

घातक वायरस इटली में पहले से ही 1,800 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। रविवार को एक ही दिन में देश में 368 मौतें हुईं, जो एक दिन में हुई मौतों में सर्वाधिक है। ऐसे में दैनिक समाचार पत्र L’Eco di Bergamo ने 13 मार्च को 10 अतिरिक्त पेज छापकर शोक संदेश प्रकाशित किए थे।

स्थिति अब बद से बदतर होती जा रही है। एक ट्विटर यूजर डेविड कैरेट्टा ने पेपर का एक वीडियो पोस्ट किया, जो इटली के बर्गामो में स्थित है। क्लिप में दो अखबार थे; एक 9 फरवरी का और दूसरा 13 मार्च का।

इस वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि नौ फरवरी के अखबार में शोक संदेश के लिए अखबार में डेढ़ पेज दिए गए थे। वहीं, 13 मार्च को प्रकाशित हुए अखबार में 10 फुल पेज विज्ञापन थे।

सोशल मीडिया में यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद गमगीन हो गए। उन्होंने कमेंट्स सेक्शन में अपने विचार पेश किए। एक यूजर ने लिखा- मुझे इस समुदाय के लिए बहुत खेद है।

एक अन्य यूजर ने लिखा- यह विनाशकारी है। बताते चलें कि दुनियाभर में इस वारयस की वजह से मृतकों की संख्या बढ़कर 7,000 से अधिक हो गई है।

यूरोप में मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 2,000 हो गई। फ्रांस ने सभी गैर-जरूरी व्यवसायों को बंद करने का आदेश दे दिया है। वहीं, स्पेन ने लोगों को काम पर जाने, चिकित्सा देखभाल प्राप्त करने या भोजन खरीदने के अलावा घर छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com