कोरोना वायरस के कारण एपल ने अपने सभी रिटेल स्टोर को बंद करने का फैसला लिया है। एपल ने कहा कि 27 मार्च तक उसके सभी स्टोर बंद रहेंगे, सिर्फ ग्रेटर चाइना का स्टोर खुला रहेगा। 27 मार्च के बाद कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए स्टोर को फिर से खोलने पर विचार होगा।
एपल के सीईओ टिम कुक ने अपने एक पत्र मे कहा है कि ग्रेटर चाइना को छोड़कर दुनियाभर में मौजूद एपल के सभी स्टोर 27 मार्च तक बंद रहेंगे। टिम कुक का पत्र एपल की वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है।
एपल के इस फैसले के बाद उसके सभी कर्मचारी घर से ही काम करेंगे। बता दें कि एपल ने शुक्रवार को चीन में अपने सभी 42 स्टोर को ओपन किया था।
एपल ने दुनियाभर में कोरोना से पीड़ित लोगों की मदद के लिए 15 मिलियन डॉलर का दान भी दिया है। इसकी जानकारी खुद टिम कुक ने पत्र में दी है।
बता दें कि इस वक्त दुनियाभर में कोरोना वायरस से करीब 1,38,00 लोग संक्रमित हैं, जबकि 5,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 70 के पार पहुंच चुकी है।