देश में कोरोना वायरस के अब तक 28 मामले पॉजेटिव पाए गए हैं. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह से हमनें डेंगू को हराया था उसी तरह से हम इस खतरनाक बीमारी को भी हराएंगे.

उन्होंने जानकारी दी कि 19 सरकारी और छह प्राइवेट अस्पताल जिनको स्वाइन फ्लू के इलाज के तैयार किया गया था, उनको अब कोरोना वायरस के इलाज के लिए उपयुक्त बनाया जा रहा है. लोक नायक जयप्रकाश हॉस्पिटल औऱ लेडी हार्डिंग में जल्द ही जांच के लिए लैब उपलब्ध हो जाएंगे.
केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए स्टेट लेवल का टास्क फोर्स बनाया गया है. अभी तक दिल्ली में कोरोना वायरस का एक कंफर्म केस है जो सफदरजंग अस्पताल में है.
ये वियना से दिल्ली आए थे. आने के बाद वो जिनसे मिले उन 88 लोगों का पता लगा लिया गया है. उन्हें कॉन्टेक्ट कर उन्हें स्क्रीन करने की कोशिश की जा रही है.
मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर आने वाले हर यात्री की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. जिनमें भी थोड़े बहुत लक्षण मिल जाते हैं उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भेज दिया जा रहा है.
अभी तक 116589 यात्रियों को एयरपोर्ट पर स्क्रीन किया जा चुका है. उन्होंने कहा, ”घबराने की कोई जरुरत नहीं है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एक स्टेट लेवल टास्क फोर्स का गठन किया गया है जिसको मैं हेड कर रहा हूं. स्टेट लेवल टास्क फोर्स की मीटिंग हुई जिसमें हर विभाग को उसका काम बता दिया गया है.”
मुख्यमंत्री ने बताया कि जिन लोगों में कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं उनकी भी निगरानी की जा रही है क्योंकि कोरोना वायरस के लक्षण 14 दिनों के बाद दिखाई देते हैं. कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आने वाले लोगों की विशेष जांच की जा रही है.
इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि वे इस बार होली नहीं मनाएंगे. उन्होंने कहा कि लोग दुखी हैं, ऐसे में वे, उनकी पार्टी के कोई विधायक और मंत्री होली नहीं मनाएंगे. दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों और कोरोना वायरस की वजह से ये फैसला किया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal