दिल्ली में चुनावी शोर थमने के बाद अब हर किसी की नज़र बिहार पर है. बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसी मिशन की शुरुआत नीतीश कुमार ने रविवार को गांधी मैदान से की. लेकिन सोशल मीडिया पर जो रैली की तस्वीरें आईं उसने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेताओं को जेडीयू पर निशाना साधने का मौका दिया. तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, ‘बधाई हो चच्चा’.

दरअसल, जनता दल यूनाइटेड ने रविवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रैली की. गांधी मैदान को लोगों की भीड़ से भर देना सबसे बड़ी चुनौती होती है लेकिन जदयू ऐसा नहीं कर पाई. सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें आईं उसमें मैदान खाली दिखाई दे रहा था.
इसी पर तंज कसते हुए राजद नेता तेज प्रताप यादव ने लिखा, ‘बधाई हो चच्चा.. पूरा पटना रैली के रंग में रंग गया, हुजूम ऐसा था कि पटना छोटा पड़ गया. गांधी मैदान का 56 इंच नीचे धंसने जैसी खबरें आ रही है.’
तेज प्रताप यादव के अलावा बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस रैली पर तंज कसा. तेजस्वी ने लिखा, ‘मुख्यमंत्री नीतीश जी के जन्मदिन के शुभ उपलक्ष्य पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित महारैला सह महानुक्कड़ सभा सह महाकार्यकर्ता सम्मेलन की महासफलता पर महाबधाई. 200 सीट जीतने का दावा करने वाले सत्ताबल, धनबल, बाहुबल व अश्लील नाच-गाने के बावजूद प्रत्येक विधानसभा से 50 लोग भी नहीं ला पाए.’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार दावा किया कि जेडीय इस बार बीजेपी के साथ ही चुनाव लड़ेगी और 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
नीतीश के इन दावों पर निशाना साधते हुए RJD नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि वो 200 से अधिक सीट जीतेंगे या 200 सीट हारेंगे इसका प्रमाण तो गांधी मैदान में जो लोग इकट्ठा हुए थे वही बता रहे थे. लंबे समय से हम गांधी मैदान में सभा देख रहे हैं इतनी फ्लॉप, कमज़ोर सभा किसी मुख्यमंत्री की हमने आज तक नहीं देखी.
गौरतलब है कि 2015 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू और राजद एक साथ मैदान में उतरी थीं, हालांकि बाद में नीतीश अलग हुए और बीजेपी के साथ मिलकर सत्ता पर विराजमान हो गए. अब एक बार फिर बिहार में चुनावी सरगर्मी बढ़ी है और नीतीश का कहना है कि वो एनडीए में रहकर ही 200 सीटें जीतेंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal