एशियाई क्रिकेट परिषद की तीन मार्च को दुबई में होगी बड़ी बैठक: नजमुल हसन

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बेशक यह कह दिया हो कि इस साल एशिया कप दुबई में खेला जाएगा और भारत-पाकिस्तान दोनों इसमें हिस्सा लेंगे, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस पर साफ कहा है कि इस संबंध में फैसला लेने का अधिकार एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को है और वही फैसला लेगी कि यह टूर्नामेंट इस साल कहां खेला जाएगा.

इसी साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप होना है. इसलिए इस बार यह एशिया कप टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा. पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान बोर्ड एशिया कप का मेजबान है, लेकिन एसीसी इस पर फैसला लेगी और सभी देशों के हित को ध्यान में रखते हुए इस पर फैसला लिया जाएगा.

पीसीबी अधिकारी ने कहा, ‘टूर्नामेंट की जिम्मेदारी एसीसी के जिम्मे है और इसलिए एशिया कप का स्थल स्थानांतरित करने का अधिकार सिर्फ इसी संस्था को है. एसीसी की बैठक दुबई में नजमुल हसन की अध्यक्षता में तीन मार्च को होनी है और इसी में सभी देशों के हितों को ध्यान में रखकर फैसला लिया जाएगा कि एशिया कप कहां होगा.’

इससे पहले गांगुली ने कहा था कि एशिया कप दुबई में खेला जाएगा और भारत-पाकिस्तान दोनों इसमें हिस्सा लेंगे.’ इस एशिया कप की मेजबानी वैसे पाकिस्तान को करनी थी, लेकिन भारत ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था. भारत ने 2008 से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है.

वहीं, पाकिस्तान ने वनडे और टी-20 सीरीज के लिए आखिरी बार 2012 में भारत का दौरा किया था. इस दोनों देशों ने पिछले 8 साल से एक दूसरे के साथ कोई बाइलेटरल सीरीज नहीं खेली है.

हालांकि आईसीसी टूर्नामेंट्स और एशिया कप में ये दोनों देश आमने-सामने होते रहे हैं. बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुका है कि जब तक भारत सरकार से कोई अनुमति नहीं मिलती पाकिस्तान से बाइलेटरल क्रिकेट सीरीज खेलनी मुश्किल है.
इस साल सितंबर में एशिया कप 2020 का आयोजन पाकिस्तान में होना है और बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुका है कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com