पलामू जिला के लेस्लीगंज प्रखंड में एक बेल के पेड़ पर पांच मुख वाला पंचमुखी बेल का फल लटकता मिला। यह पेड़ लेस्लीगंज निवासी हुल्लास सिंह का है। पांच मुंह वाला बेल फल देखने के लिए लोगों में होड़ सी मच गई।
लोगों ने कहा कि पूरे जीवन में किसी को एकाध बार ही इस तरह का फल देखने को मिलता है। हुल्लास सिंह भी पांच मुखी बेल फल को देखकर काफी गदगद हैं। वे बताते हैं कि यह महज संयोग है कि पांच मुख वाला बेल फल पेड़ में मिला है।
इस तरह का बेल फल को देखने के लिए काफी लोग जुट रहे हैं। लोग बताते हैं कि बेल फल का डिजाइन गोला कद्दू की तरह है। इसका वजन लगभग तीन किलो के आसपास है।
उक्त बेल प्रदर्शनी के रूप में रखा हुआ है। हुल्लास सिंह ने रविवार को मीडिया के सामने फल को प्रदर्शित किया और बताया कि इस तरह का फल बहुत कम लोगों को देखने को मिलता है। बता दें कि चार या पांच दल वाला बेल पत्र काफी शुभ माना जाता है।