राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार पर्यावरण की रक्षा के लिए राज्य और जिला स्तर पर योजनाएं बनाएगी। गहलोत बीकानेर जिले के मुकाम गांव में रविवार को अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के एक सत्र को संबोधित कर रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य वन विकास निगम बनाएगी।

बिश्नोई समुदाय के संस्थापक गुरु जम्भेश्वर को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने वन, वन्यजीव और पर्यावरण के संरक्षण के लिए बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि गुरु जम्भेश्वर के सिद्धांत और नियम के समय में प्रासंगिक हैं।
गहलोत ने गुरु जम्भेश्वर के एक मंदिर का भी दौरा किया और राज्य की समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण के बिना जीवन संभव नहीं है। पूरी दुनिया आज प्रदूषण की समस्या झेल रही है। कई शहरों में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि सांस लेना मुश्किल है।
उन्होंने कहा कि वनों और पर्यावरण की सुरक्षा में बिश्नोई समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान है। गहलोत ने लोगों को समुदाय से प्रेरणा लेने और वनों को बचाने के लिए आगे आने का आग्रह किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal