अक्सर स्कूल जानें वाले बच्चों की मॉम को ये परेशानी घेरे रहती है कि आखिरकार वो सुबह जल्दी-जल्दी में ऐसा क्या बनाएं, जिसे उनका बच्चा दिल से खाएं. क्योंकि मॉम बच्चों को लंच तो बनाकर देती हैं लेकिन वो उसे पूरा फिनिश नहीं करते हैं. मॉम डांटती हैं तो बच्चे 100 बहाने बनाते हैं. क्या आपका बच्चा भी कुछ ऐसा ही करता है? तो उनके लिए रेगुलर परांठे, सब्जी, पूड़ियों वाले टिफिन में ऐड करिए झटपट बनने वाली चटपटी चटनी. महज 10 से 15 मिनट में बनने वाली चटनी का स्वाद इतना लाजवाब है कि आपका बच्चा इसकी डिमांड रोज करेगा और टिफिन भी पूरा फिनिश करके लाएगा. तो देर किस बात की आइए जानते हैं कैसे बनाएं ये चटनी.
चटनी बनाने के लिए सामग्री
धनिया की पत्ती- एक मुट्ठी या 1 बड़ी कटोरी
हरि मिर्च – 2 से 3
लहसुन की कलिया – 5 से 6
पिसी लाल मिर्च पाउडर- 1/4 चम्मच
जीरा – 1/2 चम्मच
गुड़- 1 छोटा टुकड़ा
नींबू का रस – 1/2 चम्मच
काला नमक – 1/2 चम्मच
नमक स्वादानुसार
हींग आवश्यकता अनुसार
चटनी बनाने की विधि
– सबसे पहले धनिया की पत्तियों को धोकर बारीक काट लीजिए. जहां तक संभव हो धनिया की पत्तियों को 2 से 3 बार पानी से धोएं.
– धनिया के बाद हरि मिर्च को बारिक काट लीजिए और लहसुन को छीलकर काट लीजिए.
– धनिया, मिर्च और लहसुन में गुड़, हींग, नमक को मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना लीजिए.
– जब सभी चीजें अच्छी तरह से पीस जाए तो इसमें नींबू का रस निचोड़िए.
– बच्चों के टिफिन के लिए चटपटी चटनी तैयार है.
– जो लोग हींग का इस्तेमाल नहीं करते हैं वो हींग के स्थान पर अजवाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
– इस चटपटी चटनी को आप बच्चों के टिफिन के साथ लंच, डिनर या स्नैक्स के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं. चटपटी चटनी को आप गरम-गरम पराठे के साथ या दाल-चावल के साथ परोसकर सबका दिल जीत सकते हैं.