लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव राजनीति से ज्यादा अपने तरह-तरह के ‘अवतार’ को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर वैशाली जिले के गंगाजल गांव में उनका ‘कृष्ण अवतार’ देखने को मिला। यहां एक धार्मिक कार्यक्रम में तेज प्रताप ने मंच से बांसुरी की तान छेड़ सभी को हैरान कर दिया।
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने मंच से कहा कि कंस का वध होगा तो फिर 2020 में किसका वध होगा? तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि यह हमें बोलने की जरूरत नहीं है। आप लोग भली भांति जानते हैं। तेजप्रताप के इस भाषण से राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।
तेजप्रताप ने मंच से सवाल किया कि 2020 में किसका वध होगा? इस दौरान उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से इसका जवाब मांगा और वहां मौजूद लोगों ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार का नाम लिया। फिर तेजप्रताप यादव ने बांसुरी बजाई और शंख बजाकर सभा में मौजूद लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा।
इससे पहले पीएम मोदी को लेकर तेज प्रताप ने विवादित बयान दिया था, दिल्ली के हुनर हाट में पीएम के लिट्टी-चोखा खाने को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू यादव के दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव ने तंज कसा था।
आरजेडी सुप्रीमो के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पीएम की तस्वीर को लेकर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि ‘कतनो खईबऽ लिट्टी चोखा, बिहार ना भुली राउर धोखा..!’