राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अफगानिस्तान में आतंकी संगठन तालिबान के साथ शांति समझौते की संभावना बनी हुई है। ट्रंप ने मंगलवार को यहां कहा, शांति समझौते को लेकर तालिबान से हमारी बातचीत चल रही है।
देखें आगे क्या होता है। समझौते की संभावना दिख रही है। अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी सैनिकों की संख्या में काफी कमी की गई है। अमेरिका शांति समझौते के पक्ष में है।
ट्रंप के इस बयान पर अफगान मामले के विशेषज्ञ मार्विन विनबौम का कहना है कि अमेरिका और तालिबान के बीच यह समझौता इस महीने के अंत तक हो सकता है। लेकिन इससे पहले आतंकी संगठन को कम से कम एक सप्ताह के लिए हिंसा छोड़नी होगी।