मशहूर टीवी और फिल्म कलाकार शाहबाज खान के खिलाफ मुंबई पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक उनके खिलाफ ये मामला एक टीनेजर लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के लिए दर्ज किया गया है.

समाचार एजेंसी के ट्वीट के मुताबिक ओशिवारा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत FIR दर्ज की गई है. बॉलीवुड की अधिकतर फिल्मों में निगेटिव रोल प्ले करने वाले शाहबाज ने राजू चाचा, चल मेरे भाई, बादल, जय हिंद और मेहंदी जैसी फिल्मों में काम किया है.
वहीं अगर छोटे पर्दे की बात करें तो वह सीआईडी, नीयत, युग, आमृपाली और रावण जैसे टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं. अब तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक इस मामले की जांच चल रही है लेकिन शाहबाज को अभी हिरासत में नहीं लिया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal