कई बार लाइफ में अचानक से सेक्स चार्म कम होने लगता है। ऐसे उन कपल्स के साथ होता है जो लंबे समय तक सेक्स लाइफ को इंज्वाय करते हैं लेकिन अचानक से उनकी लाइफ में सेक्स को लेकर बोरियत होने लगती है। ऐसे ही लोगों के लिए सेक्स डिटॉक्स की जरूरत होती है और ये बहुत इफेक्टिव भी होती है। इस डिटॉक्स से आपके सेक्स रूटीन में काफी सुधार होगा।
सेक्स डिटॉक्सीफिकेशन:
इस डिटॉक्टिफिकेशनसे आपके बीच आई बोरियत भी खत्म होगी और नए रोमांच और रोमांस के साथ आप फिर से अपने रिलेशनशिप में वापसी करेंगे। इस डिटॉक्टिफिकेशन में आपको अपने रिलेशन में कुछ दूरियां लानी होंगी और सेक्स से ब्रेक लेना होगा। यकीन मानिए सेक्स डिटॉक्स आपके लाइफ का सबसे बेहतर पहलू ले कर आएगा।
क्या है ये प्रक्रिया:
डिटॉक्सीफिकेशन के जरिये शरीर से टॉक्सिन निकाला जाता है ताकि शरीर वापस से नेचुलर और प्योर हो जाए। इससे शरीर एनर्जेटिक और रिफ्रश हो जाता है। ठीक उसी तरह सेक्स लाइफ को डिटॉक्सीफिकेशन की जरूरत होती है। यानी अपने रिलेशनशिप में थोड़ा सा ब्रेक लें। सेक्स करना कुछ दिन बंद कर दें। मन होने पर भी इसे कंट्रोल करें।
सेक्स डिटॉक्स के लिए सेक्स लाइफ से कम से कम महीने या दो महीने का ब्रेक लेना जरूरी होगा। साथ रहते हुए भी आप कुछ दिनों के लिए अलग-अलग कमरों में सोएं।
अपनी बाकी के सारे रुटीन एक से रखें लेकिन पर्सनल टाइम साथ नहीं अलग-अलग गुजारें। सुनने में भले ही ये अजीब लगे लेकिन यकिनन ये सबसे बेहतर रिलेशनशिप को रिचार्ज करने का तरीका है। दूरियां प्यार बढ़ती हैं।