न्यूजीलैंड ने भारत के सामने रखा फाइटिंग स्कोर दिया 274 रन

ऑकलैंड में खेले जा रहे दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य रखा है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्टिन गप्टिल और रॉस टेलर के शानदार अर्धशतकों की मदद से 273/8 का स्कोर बनाया। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव की जगह नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल को शामिल किया। न्यूजीलैंड की टीम ने भी दो बदलाव किये और मिचेल सैंटनर एवं इश सोढ़ी की जगह मार्क चैपमैन एवं काइल जेमिसन (वनडे डेब्यू) को जगह मिली।

न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही और पहले विकेट के लिए मार्टिन गप्टिल ने हेनरी निकोल्स (41) के साथ पहले विकेट के लिए 93 रनों की बढ़िया साझेदारी निभाई। 17वें ओवर में हेनरी निकोल्स आउट हुए और भारतीय टीम को पहली सफलता मिली। इसके बाद मार्टिन गप्टिल ने 49 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और दूसरे विकेट के लिए टॉम ब्लंडेल (22) के साथ 49 रन जोड़े।

27वें ओवर में 142 के स्कोर पर टॉम ब्लंडेल आउट हुए और यहाँ से न्यूजीलैंड की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई। ब्लंडेल के बाद 30वें ओवर में 157 के स्कोर पर मार्टिन गप्टिल, 34वें ओवर में 171 के स्कोर पर कप्तान टॉम लैथम (7), 35वें ओवर में 175 के स्कोर पर जेम्स नीशम (3), 37वें ओवर में 185 के स्कोर पर कॉलिन डी ग्रैंडहोम (5), 38वें ओवर में 187 के स्कोर पर मार्क चैपमैन (1) और 42वें ओवर में 197 के स्कोर पर टिम साउदी (3) आउट हुए। मेजबानों ने अपने सात विकेट सिर्फ 55 रनों के अंदर गँवा दिए।

हालाँकि रॉस टेलर ने लगातार दूसरे मैच में बढ़िया पारी खेली और 74 गेंदों में 73 रन बनाये एवं टीम को 270 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। उन्होंने नौवें विकेट के लिए काइल जेमिसन (25*) के साथ 76 रनों की बेहद महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई और आखिरी के ओवरों में भारतीय गेंदबाजी काफी साधारण रही।

भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने तीन, शार्दुल ठाकुर ने दो और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com