घूस लेने के आरोप में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ओएसडी की गिफ्तारी को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मुद्दा बना दिया है. बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली से विश्वासघात किया.

वहीं, सांसद परवेश वर्मा ने कहा कि इन लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए अन्ना आंदोलन की आत्मा के चीथड़े उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
मनोज तिवारी ने शुक्रवार को ट्वीट करके लिखा, ‘भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना जी के सहारे बनाई इस आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से विश्वासघात किया है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ओएसडी रंगे हाथ पैसे लेते पकड़ा गया, अब क्या बोलें?’
वहीं, सांसद परवेश वर्मा ने कहा, ‘इन लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए अन्ना आंदोलन कि आत्मा के चीथड़े उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अब समझ में आया कि जब वो लोग कहते थे -किसी को रिश्वत नहीं लेने देंगे. उनका मतलब था- हमारे अलावा किसी और को रिश्वत नहीं लेने देंगे.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal