अगर विवादित बयानों का दौर चल रहा हो तो इसमें भाजपा के तजिंदर पाल सिंह बग्गा कैसे पीछे रहते। लगे हाथ उन्होंने भी शाहीन बाग में सर्जिकल स्ट्राइक करने का इरादा जता दिया है।

हरिनगर विधानसभा चुनाव क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा है कि 11 फरवरी को चुनाव नतीजे आने के बाद सबसे पहले शाहीन बाग में सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी।
बता दें कि बग्गा इसके पहले भी अपने विवादित बयानों के लिए चर्चित रहे हैं। वो देश के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण पर काली स्याही फेंककर भी विवाद खड़ा कर चुके हैं। उस मामले में उनका कहना था कि भूषण ने कश्मीर में राय शुमारी की बात कर भारत की अखंडता और सम्प्रभुता पर हमला किया है।
बग्गा के अलावा भी भाजपा के कई नेता विवादित बयान दे चुके हैं। प्रवेश वर्मा अरविंद केजरीवाल को आतंकी बता चुके हैं तो रमेश बिधूड़ी शाहीन बाग को देश के अराजक सोच के लोगों का केंद्र बताकर विवाद खड़ा कर चुके हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal