बैटरी और रेंज
मारुति सुजुकी पिछले एक साल से अपनी इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग कर रही है। इस दौरान इसे कई बार देखा जा चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Futuro-E में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करेगा। इस कार को रेगुलर 15A सॉकेट के साथ DC फास्ट चार्जर से भी चार्ज किया जा सकेगा। बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद कार करीब 200 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी, जो शहर में घूमने-फिरने के लिए पर्याप्त है। कुछ दिनों पहले मारुति ने Futuro-E नाम से ट्रेडमार्क रजिस्टर कराया है।