1. पेपर स्प्रे
अगर पेपर स्प्रे को किसी की आंखों में डाला जाए तो उस इंसान को थोड़ी देर तक कुछ दिखाई नहीं देगा। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पेपर की क्वालिटी होती है और आंखों में जाने के बाद जलन पैदा कर देता है। जब आंखों में पेपर स्प्रे जाता है तो आंखें बहुत मुश्किल से खुलती हैं। महिलाओं को अगर कोई छेड़ रहा होता है तो पेपर स्प्रे सुरक्षा के लिए बहुत अच्छा है।
2. स्टन गन
स्टन गन एक तरह की इलेक्ट्रिक गन है। इस गन के बटन या फिर ट्रिगर को प्रेस करने से तो तार निकलती हैं तो सामने खड़े शख्स को जाकर लगती हैं। बता दें कि इन दोनों तारों में हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिसिटी होती है और हमलावर इसके झटके से नीचे की तरफ गिर जाएगा और उसे अपने आपको संभालने के लिए कुछ समय लग जाएगा।
3. पेपर जेल
पेपर जेल बिल्कुल पेपर स्प्रे की तरह होता है और उसी की तरह काम भी करता है। पेपर जेल को अगर थोड़ी दूर से डाला जाए तो वह बहुत अच्छे से असर करता है।
4. छोटा चाकू
आजकल वर्किंग महिलाओं को अपने पर्स में एक छोटा चाकू रखना चाहिए। अगर आपको लग रहा होगा कि मैट्रो में इसे ले जाना की इजाजत नहीं है तो हम बात दें कि अब महिलाओं को पर्स में छोटा चाकू रखने की इजाजत मिल गई है।
5. पर्सनल अलार्म
पर्सनल अलार्म बहुत ही छोटा होता है और इसे आप अपनी जेब में रख सकते हैं। जब यह अलार्म बजता है तो इसमें से बहुत तीखी और ऊंची आवाज निकलती है। साथ ही इसमें से लाइट भी फ्लैश की तरह निकलती है। अगर आप किसी तरह की मुसीबत में होते हैं तो आप दूसरे शख्स का ध्यान हाटने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
6. सेफ्टी रॉड
सेफ्टी रॉड लोहे या स्टील का होता है और यह आसानी से छोटा भी हो जाता है। यह रॉड देखने में बहुत पतली लगती है लेकिन यह बहुत मजबूत होती है। इसे आप अपने डिफेंस के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
7. फ्लैश लाइट
जिस रास्ते से आप जा रहे हैं वहां पर अंधेरा है या फिर लाइट कम है तो फ्लैश लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे होगा कि आसपास के लोगों को आपकी मौजूदगी के बारे में पता होगा और कोई आपका पीछा भी कर रहा होगा तो वह अंधेरे का फायदा नहीं उठा पाएगा। ऐसे में आप आसानी से लोगों से मदद मांग लेंगे।