‘किस’ प्यार का पहला कदम है। पार्टनर को अपना प्यार जताने का सबसे अच्छा तरीका है किस। प्यारा-सा ‘किस’ पार्टनर के बीच की दूरियों को कम कर देता है लेकिन कभी-कभी ये सेहत के लिए हानिकारक होता है।आइए जानते है कि किस करने से क्या-क्या बीमारियां होती है।
हो सकती है ये बीमारियां:
# जब हम अपने पार्टनर को किस करते है तो हमारे मुहं के अंदर के बैक्टीरियां हमारे साथ साथ हमारे पार्टनर के मुंह में भी प्रवेश कर जाते है जिसके कारण पार्टनर का गैस्ट्रोइंटेसटाइनल और रेस्पिरेट्री सिस्टम भी प्रभावित होता है।# जब कोई व्यक्ति अपने पार्टनर किस करता है तो दोनों के मुंह में छाले पड़ जाते हैं। मुंह में छाले पड़ना एक तरह का इंफेक्शन होता है जो हर्पिज के कारण होता है और मुंह में छाले होने का कारण बनता है।# किस करने से आपके मुंह में मौजूद सलाइवा आपके पार्टनर के मुंह में प्रवेश करता है जो दांतों के लिए काफी हानिकारक होता है। इसके अलावा किस करने से कैविटी भी प्रभावित होती है और दांत भी खराब हो जाता है।