दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और अकाली दल का गठबंधन टूट गया है. सूत्रों के अनुसार, अकाली दल के नेतृत्व ने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को साफ कर दिया था कि इस बार उनकी पार्टी अपने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेगी.
बता दें कि 2015 के विधानसभा चुनाव में अकाली दल ने 4 सीटों पर बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर लड़ा था. पिछले विधानसभा चुनाव में अकाली दल ने हरि नगर, कालकाजी, राजौरी गॉर्डन और शाहदरा विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था.