भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले के दौरान कंधे में चोट लगने के कारण मैदान के बाहर जाना पड़ा.

ऑस्ट्रेलियाई पारी के पांचवें ओवर में धवन कवर एरिया में फील्डिंग कर रहे थे और उन्होंने एरॉन फिंच के शॉट को रोकने के लिए छलांग लगाई जिससे उनका बायां कंधा चोटिल हो गया.
34 साल का यह खिलाड़ी दूसरे वनडे मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की बाउंसर पसली पर लगने के बाद फील्डिंग के दौरान मैदान से बाहर था.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया को पहले गेंदबाजी दी. टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ, रोहित शर्मा और शिखर धवन को इस मैच में शामिल किया गया जो पिछले मैच में चोटिल हो गए थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal