टीवी सीरियल ‘बहू हमारी रजनीकांत’ में ‘मैगी ज्ञान कांत’ की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री वाहबिज दोराबजी अपनी किसी सीरियल की वजह से नहीं बल्कि अपनी तस्वीरों की वजह से खबरों में हैं.
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर किया है. जहां वह एक नियॉन कलर के स्मिमसूट में नजर आ रही हैं. अभिनेत्री तस्वीर को स्टोरी के माध्यम से अपनी तस्वीर को शेयर किया है. तस्वीर में वाहबिज दिलकश नजर आ रही हैं.
बता दें अभिनेत्री आए दिन जहां भी जाती हैं अपने इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनके चाहने वाले हमेशा अपनी पसंदीदा अभिनेत्री की तस्वीरों का इंतजार करते हैं.
वाहबिज के करियर की बात करें तो उन्होंने ‘प्यार की एक कहानी’, ‘सावित्री’, ‘सरस्वतीचंद्र’ और ‘बहू हमारी रजनीकांत’ जैसे सीरियल में अहम किरदार निभा चुकी हैं.
उन्हें प्यार की एक कहानी में सपोर्टिंग रोल के लिए स्टार परिवार अवॉर्ड भी मिला. उन्होंने टीवी अभिनेता विवान डीसेना से साल 2013 में शीदी की, चार साल तक चले इस रिश्ते का अंत 2017 में हो गया.
दोनों ने आपसी सहमती से तलाक ले लिया. विवान कलर्स टीवी के सीरियल ‘शक्ति’ में मुख्य पुरुष किरदार निभाते हैं.