Xiaomi जल्द ग्लोबल लेवल पर एमआई 10 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) जल्द ग्लोबल लेवल पर एमआई 10 5जी (Xiaomi Mi 10 5G) स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है।

कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर इस फोन की एक रिपोर्ट लीक हुई थी, जिसमें लॉन्चिंग डेट का खुलासा हुआ था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस डिवाइस को 20 फरवरी के दिन पेश करेगी। हालांकि, इससे पहले भी इस फोन की कीमत और फीचर्स को लेकर कई रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं। वहीं, कंपनी के को-फाउंडर बिन लिन ने भी एक कार्यक्रम के दौरान इस फोन के प्रोसेसर की जानकारी साझा की थी।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) जल्द ग्लोबल लेवल पर एमआई 10 5जी (Xiaomi Mi 10 5G) स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर इस फोन की एक रिपोर्ट लीक हुई थी, जिसमें लॉन्चिंग डेट का खुलासा हुआ था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस डिवाइस को 20 फरवरी के दिन पेश करेगी। हालांकि, इससे पहले भी इस फोन की कीमत और फीचर्स को लेकर कई रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं। वहीं, कंपनी के को-फाउंडर बिन लिन ने भी एक कार्यक्रम के दौरान इस फोन के प्रोसेसर की जानकारी साझा की थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस फोन की कीमत प्रीमियम सेगमेंट में रखेगी। आपको बता दें कि शाओमी इससे पहले एमआई 9 स्मार्टफोन को पेश किया था, जिसको खरीदने के लिए लंबी-लंबी कतारे लगी थी। लीक रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स को इस डिवाइस में ओएलईडी डिस्प्ले, पैंटा कैमरा (पांच कैमरे) सेटअप, 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग और अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिलेगा। फिलहाल, कंपनी ने अब तक आधिकारिक तौर पर सिर्फ प्रोसेसर की जानकारी दी है। वहीं, एमआई 10 5जी की असल कीमत और फीचर्स की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी।
कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में रेडमी के30 सीरीज को चीन में लॉन्च किया था। फीचर्स की बात करें तो कंपनी दोनों स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस पंचहोल डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है।
इसके साथ ही स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट दिया गया है। यूजर्स को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए रेडमी के30 में स्नैपड्रैगन 735जी और के30 5जी में स्नैपड्रैगन 765जी एसओसी का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इन डिवाइसेज की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी स्टोरेज तक बढ़ाया जा सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com