टी20 लीग्स को सिक्स हिटिंग लीग नाम देना गलत नहीं होगा, क्योंकि आए दिन बल्लेबाज गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। रविवार को न्यूजीलैंड के एक बल्लेबाज ने 6 गेंदों पर 6 छक्के ठोक डाले, जबकि सोमवार को इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम बैंटन ने ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (BBL) में लगातार 5 गेंदों में 5 छक्के जड़कर तहलका मचा दिया।
इंग्लैंड टीम के लिए खेल चुके 21 वर्षीय ओपनर टॉम बैंटन सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के खिलाफ बारिश से बाधित मैच में कप्तान क्रिस लिन के साथ ओपनिंग करने उतरे।
8-8 ओवर के इस मैच में टॉम बैंटन ने मैच की पहली ही गेंद से छक्के लगाना शुरू कर दिया था। अपनी टीम ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) के लिए खेलते हुए पारी के चौथे ओवर में उन्होंने दूसरी से छठी गेंद तक लगातार छक्कों की बरसात की।
टॉम बैंटन ने अर्जुन नायर के ओवर की पहली गेंद को रिवर्स स्वीप मारना चाहा, लेकिन रन नहीं बना। हालांकि, इसके बाद टॉम बैंटन ने लगातार उनके ओवर में 5 छक्के जड़े और अपना अर्धशतक महज 16 गेंदों में पूरा किया।