ठंड का सितम जारी पहाड़ों पर हुई जोर दार बर्फबारी मैदानी इलाकों में तापमान गिरा

नए साल की शुरुआत से ही पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में शनिवार को जबरदस्त बर्फबारी हुई. इस बर्फबारी की वजह से पहाड़ों पर ठिठुरन बढ़ने के साथ मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट आई है.

लाहौल स्पीति और कुल्लू को जोड़ने वाले रोहतांग दर्रे सहित मनाली के पहाड़ों पर 1 फीट बर्फ जम गई है. वहीं शिमला की वादियों में भी बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है. बर्फबारी से तापमान 0 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक नहिमाचल के मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले इलाके में 8 जनवरी तक भारी बर्फबारी के आसार हैं.

पर्यटन स्थल मनाली में ताजा बर्फबारी होने के साथ हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शनिवार को शीतलहर और कड़ाके की ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इसके अलावा शिमला जिले में कुछ स्थानों पर ताजा बर्फबारी देखी गई, जिससे पर्यटकों के चेहरे पर खुशी छा गई.

स्थानीय मौसम विभाग ने 6 जनवरी से कुछ स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना जताई है. बर्फीली हवाओं के कारण इस शहर के निवासियों को कड़ाके की ठंड का अनुभव हुआ और न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

मौसम कार्यालय के अनुसार, शिमला जिले के सराहन में 6 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई, जबकि मनाली के पास कोठी में 2 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “लाहौल-स्पीति, चंबा, मंडी, कुल्लू, किन्नौर, सिरमौर और शिमला जिलों के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में पिछले 24 घंटों में सामान्य बर्फबारी हुई है.”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com