Swachh Survekshan 2020 पब्लिक फीडबैक की प्रक्रिया शुरू होने के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की शनिवार से विधिवत शुरुआत हुई। सोशल मीडिया पर इंदौर के लोग स्वच्छता की कहानियां और जानकारियां शेयर और हैसटैग कर रहे हैं। इस वजह से सोशल मीडिया की इस केटेगरी में पहले दिन इंदौर टॉप 10 शहरों में नंबर 1 की पोजिशन पर रहा लेकिन पब्लिक फीडबैक की टॉप 10 सूची में पहले दिन इंदौर गायब रहा। शनिवार सुबह 12.30 सिटीजन फीडबैक की लिंक शुरू हुई। इसके पहले कई लोग फीडबैक देने के लिए संबंधित पोर्टल व एप पर मशक्कत करते रहे लेकिन लिंक नहीं खुल रही थी। इसके बाद लोगों ने अपने फीडबैक देना शुरू किए। पब्लिक फीडबैक का पहले दिन इंदौर शहर के बहुत कम लोगों की भागीदारी रही। इस वजह से स्वच्छता सर्वेक्षण के सबसे ज्यादा पब्लिक फीडबैक देने वाले टॉप 10 शहरों से इंदौर बाहर रहा। ऐसे में अब जरूरत है कि ज्यादा से ज्यादा शहरवासी सर्वेक्षण के लिए अगल- अलग माध्यमों से अपना फीडबैक दें जिससे स्वच्छता में तीन बार से नंबर 1 रहा शहर पब्लिक फीडबैक देने वाले शहरों में भी अव्वल आए।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की टीम द्वारा जिन 10 शहरों की सिटीजन फीडबैक के आधार पर रैकिंग जारी की गई है। उनमें मप्र का एकमात्र शहर उज्जैन ही टॉप 10 शहरों में शामिल हुआ, जबकि टॉप 10 में आंध्र प्रदेश के पांच शहर रहे। उल्लेखनीय है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में पब्लिक फीडबैक के 1500 अंक हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया इंदौर शहर की स्वच्छता से जुड़ी कितनी चर्चा हो रही, उसके अंक मिलेंगे। यही वजह है कई सोशल मीडिया यूजर हैसटेग स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 इंदौर लिखकर स्वच्छता की कहानियां शेयर कर रहे हैं।
लोगों से मिलकर व छात्रों की बीच जाकर फीडबैक की संख्या बढ़ाएंगे
निगम अफसरों के मुताबिक पब्लिक फीडबैक के लिए पहला दिन होने के कारण कम संख्या में शहरवासियों की भागीदारी हो सकी। अब निगम अफसर एनजीओ के जरिए लोगों से वन टू वन सिटीजन फीडबैक में भाग लेने के लिए कहेंगे। प्रमुख कॉलेजों के छात्रों के बीच जाकर भी उन्हें फीडबैक देने के लिए प्रेरित करेंगे। इस तरह पब्लिक फीडबैक बढ़ने पर इंदौर टॉप 10 शहरों में शामिल हो पाएगा। सर्वेक्षण के लिए 31 जनवरी पब्लिक फीडबैक की प्रक्रिया चलेगी। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शहरवासी इस प्रक्रिया में शामिल होकर पॉजिटिव फीडबैक देंगे, तभी इंदौर चौथी बार भी स्वच्छता में अव्वल आ सकेगा।
सिटीजन फीडबैक संग्रहण में अव्वल टॉप 10 शहर
1 विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश)
2 सूरत (गुजरात)
3 तेनाली (आंध्र प्रदेश)
4 तिरुपति (आंध्र प्रदेश)
5 पालमनेरू (आंध्र प्रदेश)
6 नोएडा (उत्तर प्रदेश)
7 मैसूर (कर्नाटक)
8 उज्जैन (मध्य प्रदेश)
9 प्रोद्तुर (आंध्र प्रदेश)
10 दक्षिण दिल्ली (दिल्ली)