चमक जाएगी किस्मत आज ही आजमाएं तीखी लाल मिर्च का उपाय

लाल मिर्च बुरी नजरों से बचाती है तो वहीं लाल मिर्च सफलता के भी दरवाजे खोलती है, आज हम आपको बताने (Vastu Tips) जा रहे है कैसे इसका इस्तेमाल कर आप अपनी किस्मत चमका सकते हैं।

सेहत के लिए

एक कपड़े में पांच सूखे लाल मिर्च को बांधकर अपने बिस्तर के नीचे रखिए, ऐसा करने से आपकी सेहत कभी भी खराब नहीं होगी।

बुरी चीजों का साया नहीं

अगर किसी बच्चे या बड़े को नजर लग गई है तो लाल मिर्च इससे बचाने के लिए कारगर साबित होगी। इसके लिए लाल मिर्च लें और नजर से पीड़ित व्यक्ति की इससे नजर उतारे। नजर उतारने के बाद मिर्च को जलते हुए चूल्हे पर रखकर जला दें।

बिज़नस में होगा फायदा

अगर आपके काम में बाधा आ रही है तो मिर्च का उपाय आपके लिए कारगर साबित होगा। इसके लिए आप एक लाल मिर्च के 21 दाने लेकर उन्हें एक लोटे या जग में पानी भरकर डाल दें। अब इस पानी को अपने ऊपर से सात बार उसारा करके या घर के बाहर सड़क पर फेंक दें।

धन कम नहीं होगा

घर में बरकत के लिए एक रुमाल में 7 लाल मिर्च को बांधकर वहां रखिये जहां आप अपने पैसे रखते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com