भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) पर किसी तरह की टिप्पणी करने से खुद को अलग रखा. उन्होंने कहा कि इस तरह के संवेदनशील मुद्दे पर बिना पूरी जानकारी लिये कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.
भारतीय टीम इस समय गुवाहाटी में है, जहां वह श्रीलंका के खिलाफ 5 जनवरी को 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी. गौरतलब है कि सीएए को लेकर गुवाहाटी में विरोध प्रदर्शन हुए थे.
विराट ने पहले टी-20 की पूर्व संध्या पर कहा, ‘इस मामले पर (सीएए) मैं किसी भी तरह गैरजिम्मेदार होकर कुछ नहीं कहना चाहता, जिसे लेकर अलग-अलग विचार हैं. मुझे पूरी जानकारी लेने की जरूरत है. इसके क्या मायने हैं, यह जानना जरूरी है. इसके बाद जिम्मेदारी से अपनी राय रखूंगा.’
गौरतलब है कि 2016 में विराट कोहली ने नोटबंदी को भारतीय राजनीति के इतिहास का सबसे बड़ा कदम बताया था. इसके बाद कई ने उनके इस बयान को लेकर कड़ी आलोचना की थी. विराट ने साफ किया कि वह बिना पूरी तरह जानकारी लिए सीएए मुद्दे पर कुछ भी कहने से बचेंगे, ताकि कोई विवाद विवाद न खड़ा हो जाए.
भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को गुवाहाटी में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर एहतियातन खास सतर्कता बरती जा रही है. यहां के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम के अंदर क्रिकेट प्रशंसक पोस्टर, बैनर या प्लेकार्ड भी नहीं ले जा पाएंगे.