भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली साल की शुरुआत टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाजी रिकॉर्ड के साथ कर सकते हैं। रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होना है। कप्तान कोहली टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से एक रन दूर हैं। वह टीम इंडिया को विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

भारत और श्रीलंका की टीमें गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम पर सीरीज के पहले मुकाबले में आमने सामने होंगी। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास इस मैच में अपनी ही साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा के सबसे ज्यादा टी20 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा। रोहित को इस सीरीज में आराम दिया गया है।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की दौड़ में भारत के रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच रेस लगी हुई है। कभी कोहली आगे होते हैं तो कभी रोहित उनको पीछे छोड़ देते हैं।
रोहित की गैरमौजूदगी में विराट के पास सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाजी बनने का मौका होगा। इस वक्त रोहित और विराट दोनों के 2623 रन हैं। विराट एक रन बनाते ही रोहित को पीछे छोड़ देंगे साथ ही वह तीन मैचों की सीरीज में इस अंतर को और बड़ा करना चाहेंगे।
विराट कोहली ने अब तक श्रीलंका के खिलाफ महज 4 टी20 मैच ही खेले हैं। उन्होंने इन चारों ही मुकाबले में अर्धशतक बनाया है। 4 पारियों में 94.33 की बेमिसाल औसत के कोहली ने कुल 283 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 82 रन का रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal