इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल ही में टेस्ट मैच को पांच दिन की जगह चार दिन का कराए जाने की बात कही है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन से आईसीसी के चार दिन के टेस्ट मैच का प्रपोजल पसंद नहीं आया। लियोन ने इसे हास्यास्पद करार दिया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया का कोच जस्टिन लैंगर ने भी इस मामले में उनका समर्थन किया है।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने आईसीसी द्वारा टेस्ट मैच को पांच दिन की जगह चार दिन करने के फैसले के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है।
उन्होंने आईसीसी के इस प्रपोजल को लेकर अपना मत रखा। लियोन का बयान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ केविन रोबर्ड्स के उस बयान के बाद आया जिसमें कह कहा गया था कि बोर्ड चार दिन के टेस्ट मैच में रूचि रखती है। इस साल अफगानिस्तान के खिलाफ वह एक चार दिन का टेस्ट खेल सकती है।
लियोन ने कहा, मैं इसके सख्त खिलाफ हूं और उम्मीद करता हूं कि आईसीसी भी इसपर विचार नहीं करे। दुनिया के हर कोने में जो भी सबसे बड़े मुकाबले खेले गए हैं उनपर ध्यान दीजिए। उनमें कुछ बेहद शानदार मुकाबले जिसका मैं हिस्सा रहा हूं वो आखिरी दिन तक गए थे।
आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के तहत खेले जाने वाले मुकाबलों को चार दिन के टेस्ट मैच के प्रारूप में कराना चाहती है। कुछ दिन पहले ही आईसीसी की तरफ से यह बात कही गई है कि वो अब टेस्ट चैंपियनशिप को और रोचक बनाने के लिए इसमें प्रयोग करने जा रही है।