टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज व भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसद गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया के पक्ष में बयान दिया है।
गंभीर ने कहा, ‘यही पाकिस्तान का असली चेहरा है। हमारे पास मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे क्रिकेटर रहे हैं, जिन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी की है।
ये पाकिस्तान का सच दिखाता है, उनके पास खिलाड़ी के तौर पर इमरान खान देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन फिर भी उनके देश में खिलाड़ियों को इस तरह की परिस्थिति से गुजरना पड़ता है। कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 55-60 मैच खेले हैं, और ये घटना शर्मनाक है।’
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने गुरुवार को टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया था, जिसके बाद कनेरिया ने भी अपना पक्ष रखा। अख्तर ने एक टीवी शो ‘गेम ऑन है’ में कहा था कि दानिश हिंदू था, इसलिए उसके साथ नाइंसाफी हुई।